. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रमुख सचिव हेल्थ पल्लवी जैन गोविल के हौसले को सलाम किया है। उन्होंने कहा कि आप जैसे अधिकारियों के सहयोग से हम प्रदेश में जल्द ही कोरोना को पूरी तरह से समाप्त कर देंगे। मुख्यमंत्री ने गोविल को आराम करने की सलाह दी तो पीएस हेल्थ ने सीएम से कहा कि वह बिलकुल ठीक हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं है। इसके बाद पीएस हेल्थ ने उन्हें प्रदेश में कोरोना संबंधी पूरी जानकारी दी। मुख्यमंत्री रविवार को कोरोना वायरस की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड रोकने के लिए यह आवश्यक है कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जाए। जिलों के कलेक्टर एवं एसपी उनके यहां लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाएं। कोरोना को रोकने के लिए रात-दिन जुटे अमले के कार्य में बाधा उत्पन्न करना और कोरोना को छिपाना दंडनीय अपराध है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। नर्स-डॉक्टर आदि के आवागमन के लिए वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में वर्तमान में ली जाने वाली ओपीडी शुल्क की राशि अब आगामी आदेश तक नहीं ली जाए। सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी चालू रहे तथा मरीजों को सामान्य इलाज की सुविधा निरंतर मिलती रहे